परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के बच्चें अब कुर्सी- बेंच पर बैठकर करेंगे पढ़ाई जमीन पर बैठने से मिलेगी मुक्ति
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के बच्चें अब कुर्सी- बेंच पर बैठकर करेंगे पढ़ाई जमीन पर बैठने से मिलेगी मुक्ति
उप्र बस्ती जिले में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को अब जमीन पर बैठ कर नही पढ़ना पड़ेगा। अब उन्हें भी फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। वे डेस्क और बेंच पर आराम से बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। कक्षा एक से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार इसे बनवाया जाएगा। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय ने पत्र भेज कर बीएसए से इसका ब्योरा मांगा गया है। अभी तक जूनियर हाईस्कूल में यह सुविधा थी।
स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की और से बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द इसके संबंध में जानकारी भेजें। कि कितने स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था करनी है और वर्तमान में कितने विद्यार्थी पंजीकृत हैं। फिलहाल इसका संपूर्ण ब्योरा जल्द उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।
बस्ती जिले में 2206 परिषदीय स्कूल संचालित होते है। जिसमें 1430 प्राथमिक विद्यालय है
यहां पंजीकृत छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठ कर पढ़ते है। जिसके कारण माध्यम वर्ग के घर के बच्चें इन स्कूलों में प्रवेश कराने कतराते थे। अब यहां के बच्चों को कुर्सी बेंच मिलने की उम्मीद जगी है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री ने बताया कि आपरेशन कायाकल्प में विद्यालयों को बेहतर ढंग से चमकाया गया है।प्राथमिक स्कूलों में छात्रों के लिए फर्नीचर की सुविधा नहीं है। अगर विभाग जल्द प्राथमिक स्कूलों में भी विद्यार्थियों को कुर्सी बेंच उपलब्ध करा देगी तो उन्हें बड़ी राहत होगी।
——————
बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि महानिदेशालय की ओर से पत्र आया है। जल्द जिस प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर की सुविधा नहीं है। उसकी सूची भेज दिया जायेगा।