विद्यालय में समय परिवर्तन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
विद्यालय में समय परिवर्तन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
उप्र बस्ती जिले में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह व मंत्री बालकृष्ण ओझा की अगुवाई में बुधवार को शिक्षकों ने डीएम से अत्यधिक गर्मी व लू को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की। ज्ञापन देने के बाद जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि वर्तमान समय में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत बच्चों को विद्यालय अवकाश के समय अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कई अभिभावक अपने बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत भी कर रहे हैं। विद्यालयों में बच्चों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डीएम को संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा और विद्यालय समय सुबह 7.30 बजे से शाम 12.30 तक करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन देने वालों में दुर्गेश यादव, हरेंद्र यादव, उमाकांत शुक्ला, सुधीर तिवारी, रुकनुद्दीन, शिवप्रकाश सिंह, सुरेश गौड़, मुरलीधर व अन्य उपस्थित रहे।