गोण्डा में विद्युत विभाग के जेई व दो संविदा कर्मियो को एंटी करप्शन टीम ने सोलह हजार रूपए रिश्वत लेते दबोचा 

 

गोंडा। एंटी करप्शन टीम ने सोलह हजार की रिश्वत लेते हुए खरगूपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई व 2 संविदा कर्मियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ इटियाथोक थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।

खरगूपुर बिजली उप केंद्र के अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह ने बिजली चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गोपालपुर के रहने वाले राम दत्त को बिजली चोरी के मामले में पकड़ा था और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी।  रामदत्त ने जब एफआईआर न कराने का अनुरोध किया तो अवर अभियंता ने इसके बदले में ₹16000 के रिश्वत की मांग की। रामदत्त ने लिखित शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी।  रामदत्त की शिकायत का संज्ञान लेते हुए देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को जाल बिछाया। टीम के कहे मुताबिक रामदत्त ने  रिश्वत की धनराशि देने के लिए जेई को इटहिया नबीजोत चौराहे के पास स्थित अर्जुन मेडिकल स्टोर के सामने बुलाया। जैसे ही जेई संतोष कुमार सिंह संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार तिवारी व सुनील वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और रामदत्त से रिश्वत की रकम ली उसी समय एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया।

प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जेई व दोनों संविदा कर्मियों के खिलाफ इटियाथोक थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Back to top button