प्रबंधन के विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता व जीवन कौशल विकसित करने के लिए नई पहल

प्रबंधन के विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता व जीवन कौशल विकसित करने के लिए नई पहल

वाराणसी: विद्यार्थियों के शैक्षणिक व व्यक्तित्व विकास के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा अनेक पहल की गई हैं। इसी दिशा में एक और क़दम उठाते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रबंध शास्त्र संस्थान के विद्यार्थियों के लिए “स्टूडेंट लीडरशिप एंड लाइफ स्किल्स इनिशियेटिव’’ की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल विकसित किया जाएगा। आरंभ में एक वर्ष के लिए प्रभावी इस पहल हेतु कुलपति जी द्वारा दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। डॉ. अनंदिता चक्रवर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रबंध शास्त्र संस्थान, समिति की समन्वयक होंगी तथा संस्थान के ही असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हर्ष प्रधान समिति के सदस्य होंगे। यह समिति विद्यार्थियों को साथ जोड़कर उनके हित में आवश्यकतानुसार गतिविधियां आयोजित करेगी, जिससे उनमें सामाजिक तथा पेशेवर कौशल विकसित हों और वे भविष्य व करियर की चुनौतियों का सामना करने तथा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो पाएं। समिति विश्वविद्यालय के आंतरिक व बाह्य विशेषज्ञों व पेशेवरों से सम्पर्क स्थापित करेगी व कार्यशालाएं, संवाद कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता व भावनात्मक बुद्धिमता जैसे आवश्यक गुणों के विकास का प्रयास करेगी।
प्रबंध शास्त्र संस्थान के संकाय सदस्यों के साथ हाल ही में अपने संवाद कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के कहा था कि शिक्षकों को विद्यार्थियों के विकास व कल्याण के लिए नए अवसरों के सृजन व उपलब्धता के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए की गई यह नई पहल कुलपति जी के इसी आह्वान के मद्देनज़र की गई है।

Back to top button