बलरामपुर-बहराइच पैसेंजर ट्रेन के सामने प्रेम प्रसंग के चलते चाची भतीजे ने कूदकर दी जान 

 

गोण्डा। गोण्डा-बलरामपुर रेल खण्ड पर इटियाथोक स्टेशन के पास प्रेम प्रसंग को लेकर चाची- भतीजे ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गोण्डा-बलरामपुर रेल खण्ड पर स्थित इटियाथोक भवानीपुर कला स्टेशन के मध्य कंचनपुर गांव के पास गेट संख्या 145/सी से करीब चार सौ मीटर आगे पिलर संख्या 193/11-12 के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक महिला व युवक ने बलरामपुर-बहराइच पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। दोनो शवो को रेलवे ट्रैक पडे देख लोगो की भीड इकट्ठा हो गयी।

लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने दोनो शवो की पहचान कराई तो मृतको की पहचान रवींद्र 25 पुत्र राम समुझ व महिला की पहचान पुष्पा देवी 32 पत्नी स्वर्गीय प्रदीप निवासी ग्राम पंचायत सरकांड के मजरा गांव पंडित पुरवा के रूप मे हुई है।

परिजनो के अनुसार पुष्पा देवी के पति का देहांत दो वर्ष पूर्व हो गया था।पति के मौत के बाद पुष्पा देवी अपने पति के भाई के लडके अपने भतीजे रविंद्र के संपर्क में आ गई थी। रविंद्र की शादी नहीं हुई थी।लेकिन सामाजिक बन्धन के चलते शादी मे अडचन आ रही थी इसी के चलते दोनों एक साथ मौके पर पहुंचे थे।दोनो ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है।

इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया है प्रेम प्रसंग के चलते एक युगल जोडो ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button