शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

उप्र संतकबीरनगर जिले में बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र की रहने युवती को खलीलाबाद शहर के रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फांस लिया। बाद में प्रेमी युवक वन रक्षक पद पर नौकरी हासिल कर ली और युवती को टहलाने के बहाने ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में प्रेमी युवक ने दहेज के चक्कर में युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि प्रेमी युवक के भाई ने उसके साथ छेड़खानी की और मां-बाप ने अपशब्द कहते हुए धमकी दी। ऐसा आरोप लगाते हुए पीड़ित युवती ने मंगलवार को प्रेमी समेत चार के खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद में केस दर्ज कराया।

रुधौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती पढ़ाई के सिलिसले में वर्ष 2018 में अपनी बहन के साथ खलीलाबाद आई थी। युवती खलीलाबाद शहर में संदीप के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। उसी दौरान संदीप ने बातचीत शुरू कर निकटता बढ़ाई। आरोप है कि युवती को अपने प्रेमजाल में फांस लिया। संदीप शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा। उस बीच आरोपी संदीप के मां-बाप एक मामले में जेल गए थे। उसी का हवाला देकर युवक शादी टालता रहा। बाद में अपनी बहन की शादी करने की बात कह कर टालमटोल करता रहा। संदीप के घर वालों ने भी उसे पसंद कर लिया था। दोनों परिवार शादी को लेकर सहमत हो गए थे। इसी बीच संदीप पड़रौना में वन रक्षक की नौकरी पा गया और उसे कई बार पडरौना व इलाहाबाद आदि जगहों पर टहलाने ले गया। आरोप है कि युवती से शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। दिसंबर 2023 में संदीप की बहन की शादी हो गई। उसके बाद जब उसकी विधवा मां ने शादी की बात की तो बहानेबाजी करने लगा। 11 फरवरी 2024 को बुलाने पर युवती अपनी मां के साथ प्रेमी युवक के घर गई। आरोप है कि समझाने के बहाने प्रेमी का भाई युवती को छत पर ले गया और छेड़खानी की। उसी दौरान पता चला कि दहेज की वजह से प्रेमी संदीप की शादी दूसरी जगह तय हो गई है। आरोप है कि फोन से आरोपी ने उसे और उसके परिवार को अपशब्द कहे। पीड़ित युवती ने मंगलवार को प्रेमी संदीप और उसके मां-बाप, भाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button