गोण्डा में सहायक अध्यापिका व शिक्षामित्र से बेड टच के आरोप की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीओ को दिये जांच के निर्देश 

 

गोण्डा।जिले के प्राथमिक विद्यालय दलपतपुर शिक्षा क्षेत्र मनकापुर की दो सहायक अध्यापिकाओ  व महिला शिक्षामित्र द्वारा बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय में छेड़खानी,बैड टच एवं अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है।

यही नहीं अध्यापिकाओं ने पत्र में लिखा है कि प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार सबको बारी – बारी से ऑफर देते हैं और कहते हैं कि रोज रोज विद्यालय आने की क्या जरूरत है तुम मुझे खुश रखो बदले में मैं तुम्हारी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज  कर दूंगा।जब शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ इंचार्ज शिक्षक अरविन्द कुमार ने कहा तुम चाहे जितना विरोध करो मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगी और यदि मुझे खुश रखोगी तो मौज से नौकरी करोगी। शिक्षिकाओं ने कहा कि इंचार्ज द्वारा जुलाई से ही ऐसी घटना की जा रही है किन्तु वे अपनी लोक लाज बचाने हेतु किसी से कुछ कह नहीं पाई।इंचार्ज की गलत नीयत एवं छेड़खानी से त्रस्त शिक्षिकाओं को जब कोई रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक को मामले से अवगत कराने एवं अपनी सुरक्षा हेतु पत्र लिखा है,उन्होंने पत्र में लिखा है कि जब तक अरविन्द कुमार या अध्यापिकाओं का किसी दूसरे विद्यालय में समायोजन नहीं किया जाता तब तक वे इस स्थिति में पठन पाठन एवं विद्यालय आने में असमर्थ है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया है की शिक्षाकाओ एवं महिला शिक्षामित्र की मिली शिकायत पर बी ओ को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाई सुनिश्चित हो पायेगी।

Back to top button