प्रयागराज की कायस्थ पाठशाला के 150वें वर्ष का समापन समारोह 3 दिसंबर को

कुमार विश्वास के नगमा से सजेगी शाम

प्रयागराज। एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक न्यास कायस्थ पाठशाला अपनी 150वीं जयंती मना रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 26 दिसंबर, 2021 को संपन्न हुआ था, समापन समारोह 3 दिसंबर को केपी कम्युनिटी हाल में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कायस्थ पाठशाला द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही मैराथन प्रतियोगिताएं आदि भी आयोजित की गई हैं। शुक्रवार की शाम 2 दिसंबर को ख्याति प्राप्त कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम सांय काल 5:00 बजे के पी कॉलेज ग्राउंड में रखा गया है जिसकी तैयारियां वृहद स्तर पर चल रही हैं। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कायस्थ पाठशाला की ओर से कमला नेहरू मार्ग पर महिला छात्रावास का निर्माण प्रारंभ हो चुका है जो शीघ्र ही मूर्त रूप ले लेगा। इसके अतिरिक्त केपी कम्युनिटी सेंटर में द्वितीय तल पर एक 200 सीट का सभागार भी निर्मित किया जा रहा है। गौरतलब है कि कायस्थ पाठशाला की स्थापना मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर ने सन 1872 में 7 विद्यार्थियों से की थी जो आज 150 वर्ष के एक कालखंड में वट वृक्ष का रूप ले चुका है। गौरतलब है कि कायस्थ पाठशाला के अंतर्गत 19 शैक्षणिक एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाएं कार्यरत हैं। इसमें से 2 महाविद्यालयों सीएमपी डिग्री कॉलेज एवं कूलभास्कर आश्रम परास्नातक महाविद्यालय में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी कक्षाएं संचालित हो रही हैं। कायस्थ पाठशाला न केवल शैक्षणिक संस्थाओं को संचालित करता है अपितु विधवा पेंशन, निर्धन कन्या विवाह सहायता एवं निर्धन छात्रवृत्ति आदि भी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button