योगी सरकार का मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान तैयार सीएम युवा फेलो करेंगे युवाओं को कर्ज दिलाने मददगार

योगी सरकार का मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान तैयार सीएम युवा फेलो करेंगे युवाओं को कर्ज दिलाने मददगार

उप्र योगी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को अंतिम रूप दे दिया है। अब इसे लागू करने के लिए दस साल की योजना बनाई है।
जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए हर जिले में सीएम युवा फेलो रखे जाएंगे। आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जायेंगे जिनका वेतन चालीस हजार होगा।साथ ही कम्प्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर रखे जाएंगे जिन्हे हर महीने 15000 दिए जाएंगे।\

जिले, राज्य,मुख्य सचिव स्तर पर होगी मिशन की निगरानी

राजधानी में मिशन कार्यालय बनाकर आईएएस को डायरेक्टर बनाया जाएगा। हर जिले के निगरानी के लिए जिले, राज्य,मुख्य सचिव स्तर पर तीन कमेटियां बनेंगी।

मिशन डायरेक्टर, एडिशनल मिशन डायरेक्टर, चार संयुक्त निदेशक, महाप्रबंधक वित्त, वित्त लेखाधिकारी, चार सहायक लेखाधिकारी, चार डिप्टी मिशन डायरेक्ट की भर्ती प्रतिनियुक्ति से होगी।

मिशन को कामयाब बनाने के लिए लखनऊ में बनेगा कार्यालय

मिशन रोजगार के लिए दस साल की योजना तैयार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को कामयाब बनाने के लिए मिशन कार्यालय बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय शासकीय समिति बनेगी। इसमें औद्योगिक विकास, एमएसएमई विभाग समेत दस विभागों के प्रमुख सचिवों को रखा जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अध्यक्ष होंगे। यह योजना का पूरी तरह संचालन करेगी।

Back to top button