Basti News: लापरवाही से बीएमडब्ल्यू चलाने से कुचल कर हुई मौत के मामले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार
Basti News: लापरवाही से बीएमडब्ल्यू चलाने से कुचल कर हुई मौत के मामले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार
उप्र ,बस्ती शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला में फरार बीजेपी नेता का बेटा शनिवार को देर शाम कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट की टीम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
दीपावली की रात तकरीबन आठ बजे रामनाथ को बीजेपी नेता के बेटे ने अपने घर के सामने सड़क पर कार से कुचल दिया। इतना ही नहीं, कार से पड़ोसी को रौंदने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था। घटना के तीसरे दिन देर शाम को बीएमडब्ल्यू कार व हत्यारोपित को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की धारा बढ़ाने के लिए सड़क जाम करके कार्रवाई की मांग
पोस्टमार्टम के बाद जब रामनाथ का शव घर पर आया तो मोहल्ले वाले व स्वजन हत्या की धारा बढ़ाने तथा आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मालवीय मार्ग जाम कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल की मृत्यु के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपित के घर को घेर लिया। सड़क जाम कर मोहल्ले वालों ने काफी देर हंगामा किया।
डीपी सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्वजन को किसी तरह समझा- बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान चौकी प्रभारी रोडवेज, गांधीनगर, सिविल लाइन व रौता मय फोर्स मौजूद रहे। ये पुलिस तीन टीमें तलाश में जुटी थी। बीएमडब्ल्यू से कुचल कर पड़ोसी की मृत्यु के मामले में आरोपित की तलाश व कार की बरामदगी के लिए कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट की टीमों को लगाया गया था। आरोपित हनी उर्फ अजमतुल्लाह के पिता बीजेपी नेता व खैर कालेज के प्रबंधक व एसईएस मोटर्स के मालिक हमीदुल्लाह उर्फ बब्बू खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।