बंगाल के राशन वितरण घोटाला में तीन राइस मिल मालिक को ईडी ने किया गिरफ्तार
मंत्री से पूछताछ में आए थे नाम सामने, कई ओर होगी गिरफ्तारी
अशोक झा, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तीन राइस मिल मालिकों को गिरफ्तार किया। इन तीनों को आज कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी।ईडी अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से गिरफ्तार किए गए राइस मिल मालिकों के नाम उजागर नहीं किए हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये तीनों मालिक राज्य के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी हैं। मलिक इस समय राशन वितरण घोटाले के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।ईडी के जांचकर्ताओं को जानकारी मिली है कि इन राइस मिल मालिकों ने राशन दुकानों के लिए निर्धारित अनाज को खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा। मल्लिक से पूछताछ के दौरान इन तीनों के नाम सामने आए। इसके बाद ईडी ने संबंधित राइस मिलों पर छापेमारी की और कई दस्तावेज बरामद किए, जो घोटाले में उनकी संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं।हाल ही में इस मामले की सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने अदालत में कहा था कि ज्योतिप्रिय मल्लिक इस घोटाले के केंद्र में हैं। ईडी ने यह भी दावा किया था कि अगर मल्लिक को जमानत दी गई, तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। गिरफ्तार किए गए राइस मिल मालिकों के खिलाफ ईडी की आगे की कार्रवाई जारी है।