कुंभ यात्रियों से भरी बस ट्रेलर ट्रक से टकराई, 40 घायल
इटावा । आगरा कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर गुरुवार सुबह पांच बजे बकेवर ओवर ब्रिज पर दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। 40 सवारियां घायल हो गई, ड्राइवर स्टेरिंग के बीच में फंस गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला। सभी घायलों को महेवा सीएचसी ले जाया गया।
बस में सवार कुंभ स्नान जा रहे श्रद्धालु दिल्ली फरीदाबाद के आसपास के थे। घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं। सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह राठी, नगर इंचार्ज हाकिम सिंह, हाईवे मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंचे। एनएचएआई की हाइड्रा बुलवाकर घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से अस्पताल ले जाया गया। इनमें दिल्ली की हिमांशी 17वर्षीय, मनीष 18वर्षीय, दीपमाला, 40वर्षीय पूरनममल 50 वर्षीय नीलकंठ शर्मा उनकी पत्नी मीना शर्मा, 20 वर्षीय प्रीत, 58 वर्षीय विनय उमर , 20 वर्षीय हिमांशी शर्मा, 52 वर्षीय ओपी शर्मा, 42 वर्षीय नीरज कुमार, 52 वर्षीय अर्चना उमर तथा 70 वर्षीय राम उमर व अन्य घायलों को प्राइमरी इलाज दिया गया। जबकि श्वेता उमर 38 वर्षीय , मनोज कुमार 48 वर्षीय, संजय के अलावा 40 वर्षीय ड्राइवर बुलंद शहर के विनोद उपाध्याय की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।