सैरसपाटा: रोचेस्टर की डायरी 2 @पहली बार मैंने सेब के बागान देखे ही नहीं बल्कि खुद पेड़ से तोड़कर रसीले सेब खाए
सैरसपाटा: रोचेस्टर की डायरी 2
रोचेस्टर शहर अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में अवस्थित है। न्यूयॉर्क से लगभग 550 किलोमीटर दूर यह नगर मेरी डॉक्टर बिटिया का निवास स्थान है । केवल सवा दो लाख की आबादी वाला यह स्थान फूलों व झीलों के लिए अपनी पहचान रखता है । प्रदूषण का यहां नामोनिशान नहीं है । ऐसा लगता है जैसे जंगल में मकान बना दिए गए हैं। पहली बार मैंने सेब के बागान देखे । देखे ही नहीं बल्कि खुद पेड़ से तोड़कर रसीले सेब खाए । हमें देखने वाला कोई नहीं , जितना हम बताएंगे उतना ही सेब का दाम लिया जाएगा। इस ईमानदारी की प्रशंसा तो करनी ही पड़ेगी।
क्रमश:…
-लेखक आशुतोष पाण्डेय अमर उजाला वाराणसी के सीनियर पत्रकार रहे हैं, इस समय वह अमेरिका घूम रहे हैं,उनके संग आप भी करिए दुनिया की सैर