स्कार्पियों की ठोकर से बाइक सवार छात्र की मौत

स्कार्पियों की ठोकर से बाइक सवार छात्र की मौत

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बस्ती-बांसी मार्ग पर पैड़ा खरहरा पड़ाव के पास सोमवार को दोपहर बाद स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। वह परीक्षा देकर घर लौट रहा था। वाल्टगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रुधौली क्षेत्र के परसा पुरई निवासी शिवम शुक्ल (22) पुत्र ओम प्रकाश शुक्ल मुण्डेरवा के पास स्थित पूर्वांचल डिग्री कालेज से बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर घर लौट रहा था। अभी वह पैड़ा पड़ाव पर पहुंचा ही था कि रुधौली से बस्ती की तरफ जा रही स्कार्पियो की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई।थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखचे उड़ गये। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाने ले गई।

Back to top button