चेहल्लुम के मेले धक्का – मुक्की को लेकर कहा सुनी के बाद चाकुओ से गोदकर एक युवक की हत्या दूसरा घायल 

चेहल्लुम के मेले धक्का – मुक्की को लेकर कहा सुनी के बाद चाकुओ से गोदकर एक युवक की हत्या दूसरा घायल

आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने की टीम गठित

 

गोण्डा।चेहल्लुम के मेले में धक्का – मुक्की को लेकर हुए विवाद में एक युवक को दिन-दहाड़े चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गयी उसे बचाने दौडे युवक को भी चाकुओ से वार करके घायल कर आरोपी वारदात के बाद फरार होने मे सफल रहा है।घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे गठित की गयी है।

कोतवाल देहात के खोरहंसा पुलिस चौकी अन्तर्गत फिरोजपुर गांव में सोमवार को चेहल्लुम के मेले का आयोजन किया गया था। दिन के करीब साढे चार बजे मेले में एका एक भगदड मच गयी लोग भागने लगे। इस बीच देखा की एक युवक खून से लथपथ पडा तडप रहा है जिसकी पहचान उसके मामा इसरार खान ने शाकिब पुत्र सलामत 22 खोरहंसा के रूप मे करते की देखा सलीम निवासी टेपरा के कंधे पर भी चाकू लगा है।मेले मे काफी अफरा तफरी मच गयी थी लोग दुकान लेकर इधर उधर भाग रहे थे।किसी ने तत्काल खोरहंसा पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचती की आरोपी मेले मे भीड -भाड का फायदा उठाते हुए भाग निकला।

पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने साकिब को देखते ही मृत घोषित कर दिया। टेपरा गांव निवासी तसलीम के कंधे पर चाकू लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

मृतक के मामा इसरार खान की माने तो मेले मे धक्का मुक्की के बाद हल्का सा बाता कहानी के बाद एक युवक चाकू निकाला तुरन्त हमारे भांजे शाकिब के ऊपर कई वार तडातड कर दिया हम कुछ समझ पाते के हमारे साले पर भी तसलीम पर भी वार कर दिया। भांजे को उठाते की आरोपी फरार होने मे सफल रहा है आरोपी युवक दौलतपुर गांव के रूप मे पहचान हुई है।

जिला अस्पताल के मरचरी के बाहर मृतक युवक के परिजन के रोते बिलखते हुए ताता लगा हुआ है।

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक का शव जिला अस्पताल के  मरचरी मे पोस्टमार्टम के लिए रखावा गया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया है की आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है।

 

Back to top button