देश में दो राजनीतिक दलों की विचारधाराओं की लड़ाई एक नफरत फैला रहा है, दूसरा प्यार – विरेंद्र चौधरी विधायक
देश में दो राजनीतिक दलों की विचारधाराओं की लड़ाई एक नफरत फैला रहा है, दूसरा प्यार - विरेंद्र चौधरी विधायक
उप्र बस्ती जिले में कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को आयोजित कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई। बैठक के मुख्यअतिथि कांग्रेस के पूर्वी जोन प्रभारी एवं फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश में दो राजनीतिक दलों की विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक नफरत फैला रहा है, दूसरा प्यार मोहब्बत और अमन चैन चाहता है। एक जाति, धर्म और गरीब अमीर के नाम पर देश के टुकड़े कर रहा है तो दूसरा पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक भारत को जोड़ने निकला है। जनता को फैसला करना होगा कि देश हित में किस विचारधारा को समर्थन देकर आगे बढ़ाना होगा।
कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को राहुल गांधी से सबक लेना चाहिए। देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है। सत्ता के खिलाफ बोलने वालों को मौन करा दिया गया है।
इससे पहले कांग्रेसजनों ने फूल मालाओं से वीरेन्द्र चौधरी का स्वागत किया। बस्ती शहर में प्रवेश करते ही जगह जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। कर्मराज यादव, जयकरन वर्मा, पूर्व विधायक अनूप पांडेय, रामजियावन, डॉ. आरजी सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अनिरूद्ध त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, विश्वनाथ चौधरी, बाबूराम सिंह, नर्वदेश्वर शुक्ला, गिरजेश पाल, रामभवन शुक्ला, डॉ. शीला शर्मा, नोमान अहमद, मंजू पांडेय, गायत्री गुप्ता, सूर्यमणि पांडेय, प्रमोद द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, जेपी अग्रहरि, सुरेन्द्र मिश्रा, विश्वनाथ चौधरी, राकेश पांडेय, विनोदरानी आहूजा, नीलम विश्वकर्मा, कंचन विश्वकर्मा, नफीस अहमद, अतीउल्लाह सिद्दीकी, अवधेश सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे