हिंदू को हिंसक बताये जाने को लेकर हिन्दू संगठनो ने राहुल गांधी का फूंका पुतला
हिन्दू संगठनो ने संसद से प्रतिपक्ष नेता की सदस्यता समाप्त करने की मांग
गोण्डा। संसद मे चर्चा के दौरान हिन्दू समाज पर काग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा टिप्पणी कर हिंसक बताये जाने को लेकर हिन्दू संगठनो के लोगो ने आक्रोश जताया है। आक्रोशित विश्व हिन्दू परिषद व बंजरगदल के सैकडो कार्यकर्ताओ ने रामलीला से डिग्री कॉलेज चौराहे तक राहुल गांधी के पुतले को अर्थी पर रखकर शव यात्रा निकाल। शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर काग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूकते संसद से सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
शहर के राम लीला मैदान में बुधवार को हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर विहिप नेता राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में हाथो में भगवा ध्वज व कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पूतला चार कंधो पर लाद नारेबाजी करते डिग्री कॉलेज चौराहे पर पहुंच लोक सभा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का फूंका।
विहिप नेता राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू ने कहा की अपनी राजनीति को आगे बढाने के लिए हिन्दू समाज के अपमानित कर हिंसक बताना कांग्रेस नेता का बयान घृणा फैलाने वाला है।तुष्टिकरण की राजनीति व वर्ग विशेष के वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए ऐसे बयान संसद मे दिये गये है।ऐसे बयान को लेकर देश की 80%प्रतिशत आबादी को काफी आघात पहुंचा है।लोक सभा सदस्य को ऐसे मे इनकी सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए ।
इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति,भरत मिलाप समिति,नरसिंह यात्रा समिति के पदाधिकारियो सहित विहिप के विभाग सह मंत्री भरत गिरी,राघवेंद्र सिंह,रजत सोनी,रघुराज सोनकर,सुनील निषाद,प्रकाश कुमार,अभिषेक वर्मा आदि मौजूद रहे।