ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान वजू की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई 14 को

ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान वजू की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई 14 को

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर 14 अप्रैल को सुनवाई का फैसला किया है जिसमें काशी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में रमजान के दौरान वजू करने की इजाजत मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमिटी द्वारा गुहार लगाई गई है कि उन्हें रमजान के मौके पर वजू की इजाजत दी जाए। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने कमिटी के वकील हुजैफा अहमदी पेश हुए और कहा कि मामले में जल्द सुनवाई की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में सुनवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि वजू के लिए पानी का इंतजाम ड्रम में किया गया है जबकि नमाजियों की संख्या बढ़ गई है क्योंकि रमजान का महीना च ल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 14 अप्रैल को मामेल में सुनवाई करेंगे।

Back to top button