मोची का काम करने वाले को रामनामी पटका, पूजित अक्षत देकर किया गया आमंत्रित
मोची का काम करने वाले को रामनामी पटका, पूजित अक्षत देकर किया गया आमंत्रित
उप्र बस्ती जिले में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए निमंत्रण के रूप में पूजित अक्षत आम लोगों को ‘अक्षत निमंत्रण’ भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को कंम्पनी बाग चौराहे पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारे गुंजायमान रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र के नेतृत्व में कम्पनी बाग चौराहे पर मोची का काम करने वाले को रामनामी पटका, पूजित अक्षत, भगवान राम का चित्र और एक पत्रक भेट कर कार्यक्रम में आमन्त्रित किया। इस आमंत्रण को पाकर काफी खुश हुए। जिलाध्ययक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया की “संपूर्ण भारत में, गाँव में, घर-घर में पूजित अक्षत के साथ ही राम मंदिर का फोटो भी ले जाएँगे। लोगों से यह अनुरोध किया जाएगा कि वह पास के मंदिर में एकत्र होकर उत्सव मनाएँ।
नगर अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने कहा कि घर-घर जाकर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन लोग अपने घर पर श्रीराम ज्योति जलाए। निवास पर दिपावली मनाएँ।
इस मौके भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा,, दिलीप पाण्डेय, श्रुति अग्रहरी, अखिलेश भट्ट अतुल, शिवम पांडेय, अभिषेक मिश्रा, बंटी, सचिन पांडेय, मुन्ना, शिवम कश्यप, डिंपल श्रीवास्तव,शिवम शर्मा, रजत विश्वकर्मा, राजन गुप्ता, पंकज पांडेय सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।