प्रधानाचार्य हत्याकांड में हजारो की संख्या मे ग्रामीणो व छात्रो ने छपिया-बभनान मार्ग 6 घंटे जाम कर सौंपा 9 सूत्री ज्ञापन
प्रधानाचार्य हत्याकांड में हजारो की संख्या मे ग्रामीणो व छात्रो ने छपिया-बभनान मार्ग 6 घंटे जाम कर सौंपा 9 सूत्री ज्ञापन
हत्याकांड मे रैंबो गैंग का नाम आ सामने छपिया, खोडारे बगल के बस्ती जनपद के परशरामपुर,पैकोलिया,गौर थाने मे सक्रिय है गैंग
6 घंटे फूलपुर चौराहा पुलिस छावनी मे रहा तब्दील प्रदर्शन के आगे पुलिस के छूटे पसीने
गोण्डा।प्रधानाचार्य हत्याकांड मे शव पोस्टमार्टम से वापस आने के उपरांत परिजन व विद्यालय के बच्चो तथा ग्रामीणो ने हजारो की संख्या में इकट्ठा होकर छपिया-बभनान मार्ग जाम कर 9 सूत्री मांग पत्र सौपते हुए घटना से जुडे रैंबो गैंग के आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की है 6 घटे चले जाम को देखते हुए लगभग एक दर्जन थानो की पुलिस लगाई गयी थी पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोग पुलिस प्रशासन हाय- हाय मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे पुलिस अधीक्षक के काफी मानमनौवल के बाद आरोपियो पर कार्यवाई व सुरक्षा की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ है।
बताते चले की थाना क्षेत्र छपिया थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिसहनी स्थित सीडी यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव 32 निवासी फूलपुर छपिया की रविवार रात विद्यालय के सामने एक दुकान के बरामदे मे सोते समय सिर मे कई गोलिया ताबतोड दाग कर हत्या कर दी गयी थी।परिजनो की माने तो हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया था।जब दिनेश कुमार यादव एक वैवाहिक कार्यक्रम मे चांदा रत्ती गांव विद्यालय के प्रबंधक अपने मामा अज्ञाराम यादव के यहा शामिल होने गये थे ।मामा घर मेहमानो की अधिक भीड भाड होने के चलते घर पर न रूककर विद्यालय परिसर के पास अपने मामा की दुकान पर अपने सगे भाई उमेश यादव व और रिश्तेदार के साथ रात्रि सो रहे थे। सोते वक्त गोली मारी गयी थी बगल मे सो रहे भाई और लोग गोलियो की तड-तडाहट की आवाज सुनकर उठकर देखा तो खून से लथपथ प्रधानाचार्य पडे थे वे लोग दौडे तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार होने मे सफल रहे थे। तत्काल विद्यालय प्रबंधक आज्ञाराम यादव को सूचना दी मौके पर पहुंचे प्रबंधक व परिजन नजदीकी सीएचसी गौर बस्ती लेकर गये जहा पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था घटना के काफी देर बाद पहुंची छपिया पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। विद्यालय के प्रबंधक ने दो लोगो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी थी।अभियुक्त बनाये गये लोगो मे राज सिंह व अजय वर्मा सिसहनी गांव के निवासी थे।छपिया पुलिस ने राज सिंह को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया था।
बाक्स
शव पहुंचने के बाद उत्तेजित ग्रामीण -छात्रो ने बभनान-छपिया मार्ग किया जाम दस थानो की लगाई फोर्स
प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव का शव सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचने पर उत्तेजित परिजन व ग्रामीण तथा छात्र मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे बभनान छपिया-बभनान मार्ग पर फूलपुर चौराहे पर हजारो की संख्या मे इकट्ठा लोगो ने शव को सड़क पर रख नौ सूत्री मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया लोग हाथो मे स्लोगन लिए पुलिस प्रशासन हाय मुर्दाबाद के नारे लगा रहा थे। सड़क जाम प्रदर्शन की खबर सुनते ही पुलिस अधीक्षक लगभग दस थानो की फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंच 6 घंटे चले मानमनौवल के बाद परिजनो के नौ सूत्री मांग पत्र पर आश्वस्त करते हुए आन्दोलन खत्म हुआ है।
बाक्स
हत्याकांड मे पुलिस की लापरवाही पर चक्का जाम कर किया प्रदर्शन रैंबो गैंग के लोगो को गिरफ्तार करने की मांग
विद्यालय के प्रबंधक अज्ञाराम यादव व परिजनो के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित विद्यालय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अजय वर्मा सिसहनी सहित रैंबो गैंग के लोगो ने विद्यालय परिसर मे छात्राओ के साथ अश्लीलता की थी विरोध करने पर गैंग के लोगो सीने पर तंमचा लगा जान से मारने की धमकी दी थी इस सम्बंध मे छपिया पुलिस को मौके से एक आरोपी को पकड सौपा गया था लेकिन पुलिस ने मामूली कार्यवाई करते हुए छोड दिया था जिसके चलते गैंग के लोगो ने हत्याकांड को अंजाम गया।
बाक्स
रैंबो गैंग के दो जनपद के पांच थानो मे है दबदबा
लोगो की माने तो प्रधानाचार्य हत्याकांड मे शामिल रैंबो गैंग का छपिया,खोडारे सहित बस्ती जनपद के परशुरामपुर,पैकोलिया, गौर सहित पांच थानो मे दबदबा है दर्जनो की संख्या मे शामिल गैंग के युवक अवैध असलहो को लहराते हुए शोसल मीडिया पर फोटो अपलोड करना दबदबा बनाने के लिए चौराहो पर फायर करना आम बात है इन गैंग के लोगो को क्षेत्रीय एक जनप्रतिनिधि का सहयोग जरूरत पडने पर मिलने की बात भी लोग बताते है।
बाक्स
पुलिस अधीक्षक को सौपे गये 9 सूत्री ज्ञापन मे प्रमुख मांगे
मृतक प्रधानाचार्य के भाई उमेश के द्वारा दिए गये ज्ञापन मे प्रमुख रूप से मृतक प्रधानाचार्य की पत्नी को सरकारी नौकरी मे समायोजित किये जाने,पचास लाख की आर्थिक सहायता,प्रबंधक सहित गवाहो की सुरक्षा के लिए असलहो लाइसेंस,हत्याकांड से जुडे रैंबो गैंग के लोगो की तत्काल गिरफ्तार कराते हुए फांसी की सजा दिलाने तथा आरोपितो के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग शामिल है पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आश्वासन दिया है की जो मांगे हमारे स्तर से है उसका निराकरण तत्काल किया जा रहा है बाकी मांग पत्र को शासन स्तर पर भेजा जा रहा इसके उपरांत परिजन दाह-संस्कार पर राजी होने के प्रदर्शन स्थगित कर शव का दाह-संस्कार किया गया है।
पांच घंटे चले चक्का जाम मे सपा नेता दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री संजय विद्यार्थी,भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूराम यादव,जिला पंचायत सदस्य बभनजोत अमर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।