गोण्डा में मृतक को जीवित दिखा दे दी परिवार रजिस्टर की नकल पीड़ित के शिकायत पर डीएम ने दिये जांच के निर्देश 

गोण्डा में मृतक को जीवित दिखा दे दी परिवार रजिस्टर की नकल पीड़ित के शिकायत पर डीएम ने दिये जांच के निर्देश

ग्राम पंचायत सचिव पीड़ित को ही एक बार मृतक की भी नकल दे चुका है,पीड़ित का आरोप बहुत बडी साजिश

खण्ड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत करेगे जांच

गोण्डा।जिला मुख्यालय से दूर-दराज गांवो की समस्याओ के समाधान के लिए डीएम गोण्डा द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित पर मामलो का मौके पर ही निस्तारण कराकर सरकार की मंशा अनुरूप न्याय व्यक्ति के द्वार का सफल क्रियान्वयन कराया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार को विकास खण्ड छपिया क्षेत्र की छः ग्राम सभाओ में चौपाल कार्यक्रम के तहत खपरी पारा ग्राम पंचायत मे पंचायत सचिव द्वारा मृतक महिला को जीवित दिखा परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त कराये जाने की शिकायत पर जांच के निर्देश दिये है।

विकास खण्ड छपिया की ग्राम पंचायत खपरीपारा में जन चौपाल के दौरान एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से परिवार रजिस्टर में उसकी मृतक भाभी को जीवित दिखा देने को लेकर शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई व भाभी का देहांत हो चुका है। पिछली बार 2012 में जब उसने जब ब्लॉक से परिवार रजिस्टर की नकल ली तो उसके भाई और भाभी को उसमें मृतक दिखाया गया था परंतु  अप्रैल 2024 में ब्लॉक जाकर उन्होंने सचिव से परिवार रजिस्टर की नकल मांगी तो उसमें भाभी को जीवित दिखा दिया गया। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से इसके पीछे किसी साजिश का आरोप लगाते हुए जांच का कार्रवाई करने की बात कही। इस  मामले में जिलाधिकारी ने बीडीओ व एडीओ पंचायत को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही  कहा कि इस मामले में जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कराई जाए।

Back to top button