रहस्यमय हालात में हाईस्कूल की दो छात्राएं गायब
रहस्यमय हालात में हाईस्कूल की दो छात्राएं गायब
उप्र बस्ती जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वालीं दो छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। इनमें से एक छात्रा का बैग स्कूल में मिला। सूचना पर सीओ सिटी आलोक प्रसाद व कोतवाल शशांक शेखर राय मौके पर पहुंच गए और छानबीन की। पुलिस के अनुसार दोनों छात्राएं सहेली हैं और दोनों हाईस्कूल में पढ़ती हैं। उनकी उम्र 16-17 वर्ष के आसपास है। इनमें से एक के पिता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी मंगलवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। बाद में खोजबीन की तो पता चला कि उसकी सहेली भी स्कूल में नहीं है। जबकि उसका बैग स्कूल में मिला। माना जा रहा है कि स्कूल की प्रार्थना सभा के बाद से दोनों छात्राएं गायब हुईं। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।