यात्रीगण ध्यान दें दिल्ली से यूपी बिहार के बीच चलने वाली यह ट्रेनें 19 से 23 मई तक निरस्त रहेंगी
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा एवं परिचालनिक सुविधा में उन्नयन हेतु उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल खंड के आनन्द विहार टर्मिनस-तिलक ब्रिज के मध्य लाइन नं. 03 एवं 04 पर इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के लिये ट्रॉफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– लखनऊ जं. से 19, 21 एवं 23 मई, 2023 को चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21 एवं 23 मई, 2023 को चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– रक्सौल से 23 मई, 2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई, 2023 को चलने 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– लालकुआं से 23 मई, 2023 को चलने 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 23 मई, 2023 को चलने 15060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– मऊ से 23 मई, 2023 को चलने वाली 22539 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई, 2023 को चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
नियंत्रण-
– मऊ से 21 मई, 2023 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस साहिबाबाद में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
पुनर्निर्धारण-
– आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई, 2023 को चलने 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से पुनर्निर्धारित कर 115 मिनट विलम्ब से 16.45 बजे चलायी जायेगी।
गोरखपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस एवं 15205/15206 लखनऊ जं.-जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गाड़ियों के रेक को चरणबद्ध तरीके से एल.एच.बी. रेक में परिवर्तित किया जा रहा है। प्रथम चरण में इस गाड़ी के 04 आइ.सी.एफ. रेक में से एक रेक के स्थान पर 01 एल.एच.बी रेक लगाया जायेगा। इसके पश्चात इन गाड़ियों के अन्य रेको को भी एल.एच.बी. रेक से चलाया जायेगा।
20, 24, 28 मई एवं 01 जून, 2023 कोे बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं.एक्सप्रेस एवं 23, 27, 31 मई, 04 जून, 2023 को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस को एल.एच.बी रेक से चलाया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस एल.एच.बी.रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
21, 25, 29 मई एवं 02 जून, 2023 को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस एवं 22, 26, 30 मई एवं 03 जून, 2023 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15206 जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को एल.एच.बी रेक से चलाया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस एल.एच.बी.रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
अन्य तिथियों मंे ये गाड़िया आई.सी.एफ. कोचो से चलायी जायेगी।
: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में रेल यात्रियों को कोविड-19 के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा।
– जालना से पूर्व से 31 मई, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को चलायी जा रही 07651 जालना-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 26 जुलाई, 2023 तक किया जायेगा।
– छपरा से पूर्व से 02 जून, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जा रही 07652 छपरा- जालना ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 जुलाई, 2023 तक किया जायेगा।
इस गाड़ी की रेल संरचना में परिवर्तन किया जायेगा। संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।