कहां पर है बाबा, पुलिस कर रही है तलाश
हाथरस में सत्संग के दौरान हुए भगदड़ हादसे के बाद से आखिर वो बाबा कहां हैं, जिनके प्रवचन कार्यक्रम में इतनी बड़ी घटना हुई. भोले बाबा नारायण साकार विश्व हरी की ओर से यह सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उनका आशीर्वाद लेने और पैर छूने के चक्कर में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही ये बाबा फरार है और यूपी पुलिस तेजी से उसकी तलाश में लगी हुई है.बड़ी बात ये भी है कि योगी सरकार इस घटना से काफी नाराज है और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. जिस नारायण साकार के सत्संग कार्यक्रम में यह हादसा हुआ, वह अपनी पत्नी के साथ सत्संग करते हैं. इनके सत्संग को ‘मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम’ कहा जाता है▪️