कप्तानगंज ब्लाक में 23.09 करोड़ रुपये का बजट पास

कप्तानगंज ब्लाक में 23.09 करोड़ रुपये का बजट पास

उप्र बस्ती जिले कप्तानगंज ब्लाक सभागार में प्रमुख मिथलेश निषाद की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में 23.09 करोड़ रुपये का लेबर बजट पारित किया गया। खंड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्र ने मनरेगा का लेबर बजट पेश किया। इस दौरान उपस्थित प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समर्थन करते हुए पास कर दिया। इस दौरान कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विरोध भी दर्ज कराया।

प्रमुख मिथलेश निषाद ने सभी क्षेत्र पंचायत को विकसित करने की रूपरेखा का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सहयोग की अपील की। प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए अभियानों, कार्यों में भरपूर सहयोग किया जाएगा। बैठक में भाजपा नेता राजेश तिवारी ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भरोसा दिया कि सभी क्षेत्र पंचायत में समान रूप से विकास होगा। खंड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्र ने ग्राम पंचायत सचिवों से अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा।
पूर्व प्रमुख रामशंकर यादव ने भी बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक तीन महीने पर होनी चाहिए, जिससे क्षेत्र पंचायत के समस्याओं को बैठक में उठाया जा सके। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव मणि तिवारी, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी, आशीष सोनकर, एडीओ आईएसबी नरेंद्र पाण्डेय, रामअजोर राजभर, मन्टू सिंह, साहबदीन निषाद, कमलेश चौधरी, मनीष चौधरी, रामजीत यादव, अजय चौधरी, ओमप्रकाश ओझा, एडीओ समाज कल्याण प्रशान्त खरे, बाल विकास परियोजना अधिकारी मिथिलेश बौद्ध सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button