दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए इस सीजन में हुआ अब बंद

दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए इस सीजन में हुआ अब बंद
15 नवम्बर से आज तक आये 28331 पर्यटक

लखीमपुर खीरी। 15 नवम्बर 22 से 15 जून 23 तक चले पर्यटन सत्र में कुल 28331 पर्यटक दुधवा टाइगर रिजर्व टहलने के लिए आये। एक करोड़  45 लाख 16127 ₹ की प्राप्ति हुई। 15 जून से पर्यटकों के लिए दुधवा बन्द रहेगा। यह जानकारी देते हुए डीडी रंगाराजू टी ने बताया कि दैनिक पर्यटक 22395, दैनिक विदेशी पर्यटक 114 रात्रि पर्यटक 1586 रात्रि विदेशी पर्यटक 15 परिसर पर्यटक 4221 आये। अब 15 नवम्बर को फिर चहल पहल शुरू होगी।

Back to top button