दल विशेष को वोट देने की बात को लेकर मारपीट केस दर्ज
दल विशेष को वोट देने की बात को लेकर मारपीट केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव में दल विशेष को वोट देने की बात को लेकर एक युवक की पिटाई कर दी गई। पुरानी बस्ती पुलिस ने डुमरियागंज मार्ग पांडेय बाजार में हुई इस घटना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुरानी बस्ती के डुमरियागंज मार्ग पांडेय बाजार की रहने वाली रेनू देवी पत्नी राम अवतार ने तहरीर देकर बताया है कि 25 मई की रात करीब 10.30 बजे उनके पति चुनाव में मतदान करने के बाद घर आ रहे थे। तभी एक दल विशेष के समर्थक भोला यादव और उसके दो भाई भैरव, ललाऊ उर्फ जितेन्द्र ने उनकी पार्टी को वोट नहीं देने की बात कहते हुए अपशब्द कहा। मना करने पर अपशब्द व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी और भाग गए। हमले में राम अवतार के सिर व चेहरे पर चोट आई है। पुरानी बस्ती थाने में आरोपी भोला यादव, उसके भाई भैरव और ललाऊ उर्फ जितेन्द्र निवासी पांडेय बाजार पुरानी बस्ती के खिलाफ आईपीसी 323, 504, 506 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी भोला यादव व ललाऊ उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।