प्रयागराज में अतीक अहमद व अशरफ की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ़ को मेडिकल कॉलेज में गोली मारी गई  इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर-गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मेडिकल कराने के लिए ले गए अशरफ और अतीक की गोली मारकर हत्या। मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को मारी गयी गोली। तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी। तीनों को पुलिस ने पकड़ा।पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग।

गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे. अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावरों ने भरी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या। मौके पर एक वीडियो कैमरा और आईडी भी मिली है। एएनआई का कैमरामैन शैलेश पाण्डेय भी इस हमले में घायल हुआ है। इस हत्याकांड के बाद यूपी में अलर्ट जारी,यूपी पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश,स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिया है।

https://youtube.com/watch?v=vIuSW_rLR6U&feature=share

Back to top button