द फर्स्टकराई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
द फर्स्टकराई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
उप्र बस्ती जिले में द फर्स्टकराई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल में प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्मदिवस 14 नवंबर मंगलवार को (बाल दिवस) बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निर्देशक रश्मि अग्रवाल ने पं. नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्देशक रश्मि अग्रवाल ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के स्वंत्रता आंदोलन और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को बच्चों को विस्तार रूप बताया। निर्देशक रश्मि अग्रवाल ने बच्चों उपहार दिया। इस मौके पर शीला, सुगंधा दीपाली, हिफ्ज़ा ,नाहिद, सरिता, आरना , कृषव, कविश, अनिका, याना, अभिजीत, शिवाय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।