इस बच्चे के सपने मे आये भगवान राम फिर प्रभु की प्रेरणा से बच्चे ने बनाया राम मंदिर का भव्य माडल

बांदा।अयोध्या के राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश मे बच्चोंं, बुजुर्गों,और महिलाओं तक मे अति उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच बुन्देलखंड के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे ने दावा किया है कि उसके सपने में भगवान श्रीराम आए। दुलारा और दर्शन दिए। जिस बच्चे ने सपने में श्रीराम के दर्शन का दावा किया है, वह पांचवीं का छात्र है। उसकी उम्र सिर्फ 10 साल बताई गयी है। भगवान राम के दर्शन के बाद मासूम बच्चे ने अपने हाथों से राम मंदिर का एक माडल बनाया है।
हमीरपुर जिला मुख्यालय के रमेडी मोहल्ले मे रहने वाले करुणा शंकर विश्वकर्मा मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। उनके 10 साल के बेटे का नाम आदर्श है। वह शहर के ही एक स्कूल मे कक्षा 5 मे पढता है। इस छात्र ने राम मंदिर का ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसे देखकर हर कोई ताज्जुब मान रहा है। छात्र आदर्श का कहना है कि उसके सपने में भगवान श्रीराम आए थे।उसके बाद से ही उसने राम मंदिर का मॉडल बनाया। आदर्श ने राम मंदिर का ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसे देख कर हर कोई हैरान है। छात्र ने राम मंदिर का वैसा ही मॉडल तैयार किया है, जैसा मंदिर अयोध्या में बन रहा है।

Back to top button