Basti News: अंतर महाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता में एपीएनपीजी कालेज बना अव्वल

Basti News: अंतर महाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता में एपीएनपीजी कालेज बना अव्वल

उप्र, बस्ती जिले में ​सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय की ओर से बुद्धवार को एपीएनपीजी कालेज बस्ती में अंतर महाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअति​थि एडीएम प्रतिपाल सिंह और वि​शिष्ट अति​थि एसडीएम सदर शत्रुधन पाठक , राजकीय महाविद्यालय हरैया के प्राचार्य डॉ० आदित्य प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एपीएन डिग्री कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी।

मुख्य अतिथि एडीएम प्रतिपाल सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है। उन्होनें उपस्थित छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ खेलो के प्रति भी जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता में एपीएन पीजी कालेज, बस्ती, एमएलके पीजी कालेज, बलरामपुर, रतनसेन पीजी कालेज बाँसी और गंगादेवी कपिलदेव तिवारी पीजी कालेज सन्त कबीर नगर के टीमों ने प्रतिभाग किया।
फाईनल मैच एपीएन पीजी कालेज, बस्ती और एमएलके पीजी कालेज, बलरामपुर के बीच खेला गया, जिसमें एपीएन पीजी कालेज बस्ती विजेता और एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वही रतनसेन पीजी कालेज, बाँसी की टीम तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण अधिकारीश्रीप्रकाश पाण्डेय ने विजयी टीम को ट्राफी देकर कर पुरस्कृत किया। इस अवसर में बड़ी संख्या में ​शिक्षक ,कर्मचारी और छात्र, छात्राएं मौजूद रही।

Back to top button