Basti News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव व नीलू की 11.63 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Basti News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव व नीलू की 11.63 करोड़ की संपत्ति कुर्क
उप्र कन्नौज पूर्व ब्लॉक प्रमुख गैंगस्टर नवाब सिंह यादव व उसके भाई नीलू की 11.63 करोड़ की संपत्ति एसडीएम तिर्वा की अगुवाई में पुलिस ने मुनादी करावाकर कुर्क कर ली है। प्रशासन का दावा है कि आरोपियों ने 50 लाख की जमीन खरीदकर चंदन होटल का निर्माण कराया था। कुर्क होटल का जिलाधिकारी के आदेश तहसीलदार तिर्वा को प्रशासक नियुक्त किया गया है। सदर कोतवाल कपिल दुबे ने गांव अड़ंगापुर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उसके भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव, कोतवाली तिर्वा गांव बिनौरा रामपुर निवासी पूजा तोमर के खिलाफ 27 सितंबर को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया कि गैंगलीडर नवाब सिंह यादव, सदस्य भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव व पूजा तोमर के साथ मिलकर परिवार के लोगों को भौतिक व आर्थिक लाभ देने के लिए दुष्कर्म, बलवा, जानलेवा हमला करने के आदी अपराधी हैं। इनके भय के कारण जनता का कोई व्यक्ति गवाही देने से भी कतराता है। मुकदमे की विवेचना गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे कर रहे है।