UP News: लापता किशोरी की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को जेल भेजने वाले पुलिस विवेचक निलंबित थानेदार पर कार्रवाई की तैयारी
UP News: लापता किशोरी की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को जेल भेजने वाले पुलिस विवेचक निलंबित थानेदार पर कार्रवाई की तैयारी
उप्र महराजगंज जिले में लापता किशोरी की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को जेल भेजने वाले पुलिस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। विवेचक भगवान सिंह बक्श को एसपी महराजगंज ने निलंबित कर दिया है। अब घुघली के तत्कालीन थानेदार और वर्तमान में गोरखपुर के खोराबार थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है। एसपी महराजगंज ने इसके लिए गोरखपुर के एसएसपी डा गौरव ग्रोवर को पत्र लिखा है।
घुघली के रहने वाले पिता ने 21 जून 2023 को अपनी 13 वर्षीय बेटी के गायब होने पर तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिनों बाद निचलौल नहर में एक युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस ने 23 वर्षीय युवती को 13 वर्ष की लड़की का बताते हुए पिता और पुत्र को किशोरी की हत्या कर शव फेंकने का अभियुक्त बना दिया। विवेचक ने नामजद तीनों आरोपितों को विवेचना में बरी कर दिया। दो माह जेल में बंद रहने के बाद हाई कोर्ट से जमानत पर छूटे पिता-पुत्र ने किशोरी को जिंदा ढूंढकर 17 दिसंबर को जिला जज के न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।
किशोरी के जिंदा मिलने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने प्रारंभिक जांच के बाद तत्कालीन विवेचक वरिष्ठ उप निरीक्षक भगवान बक्श सिंह को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। उन्होंने तत्कालीन थानेदार व वर्तमान में गोरखपुर, खोराबार के थानाध्यक्ष नीरज राय के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गोरखपुर एसएसपी को पत्र लिखा है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि महराजगंज में तैनाती के दौरान मुकदमा वादी को ही हत्या के मामले में जेल भेजने के आरोप में खोराबार थानेदार नीरज कुमार राय के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र आया है। जांच कराई जा रही है, जल्द ही इस मामले में निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।