NS ज्वैलर्स सिलीगुड़ी ने पहली बार में ही जीता गहनों की डिजाइन में राष्ट्रीय अवार्ड
देश में सिलीगुड़ी का नाम किया रोशन, अवार्ड के लिए ग्राहकों को किया धन्यवाद

अशोक झा, सिलीगुड़ी: टी टिंबर और टूरिज्म के लिए मशहूर पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार सिलीगुड़ी अब गहनों में अत्याधुनिक डिजाइन के लिए देशभर में अपने नाम का डंका बजा दिया है। यह संभव कर दिखाया है सेवक रोड स्थित NS ज्वैलर्स सिलीगुड़ी ने। जयपुर ज्वेलरी शो मेला के एनएस ज्वेलर्स ने वेस्ट रिंग डिजाइन में रनरअप का खिताब जीता है। देशभर के जौहरियों के बीच डिजाइनिंग में दूसरा स्थान जीत कर ज्वेलर्स के व्यापार में एक नया अध्याय लिख दिया है। इंडियन ज्वेलरी मैगजीन की ओर से आयोजित अवार्ड को शुक्रवार की शाम को जयपुर में कई बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति में सम्मान प्राप्त किया। NS ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर भरत अग्रवाल ने बताया कि जयपुर ज्वेलरी शो में देश भर से 500 से ज्यादा ज्वेलरी रिटेलर को बुलाया गया था। यह सम्मान पूर्वोत्तर भारत में पहला किसी ज्वेलर्स को मिला है।इससे बड़ी बात और क्या हो सकती ही। सम्मान हमारे डिजाईन को मिला है। यह हमारे ग्राहकों की पसंद और डिजाइनिंग टीम की मेहनत को जाता है। जब से सिलीगुड़ी में हमने शोरूम खोला ही हमारी डिजाईन टीम कुछ नया और कुछ विशेष करने पर जोड़ देते रही है। हमारी जिम्मेदारी इस अवार्ड के बाद और बढ़ जाती है। एनएस ज्वेलर्स में इस क्षेत्र के लोगों को नए बेहतरीन डिजाईन उपलब्ध करवा सके।