बुंदेलखंड में खनिज इंस्पेक्टर को पीटने वाले दो ट्रक कारोबारी गिरफ्तार,4 फरार

 

बांदा। बेरोक-टोक चल रहे मध्य प्रदेश के अवैध खनन के ट्रकों को बांदा मे रोकना खनिज इंस्पेक्टर को भारी पड़ा। खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता को ट्रक कारोबारियों ने जमकर पीटा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 4 आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।
घटना मटौंध थाना क्षेत्र की है। खनिज इंस्पेक्टर गौरव गुप्ता ने मध्यप्रदेश के छतरपुर से लाई जा रही बालू और गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों को रोक लिया था। यह मामला बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के हरदोनी के प्राइमरी स्कूल के पास का है। तभी दबंग किस्म के ट्रक कारोबारियों ने खनिज इंस्पेक्टर गुप्ता से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने खनिज इंस्पेक्टर की तहरीर पर दो नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा है। दोनों नामजद आरोपित सानू सिंह और पुष्पेंद्र सिंह निवासी हरसिंह थोक कस्बा मटौंध, को गिरफ्तार कर लिया गया है। मटौंध थाने के इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी चार फरार हैं। फरार आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।
वैसे बांदा मे खनिज अधिकारियों से मारपीट का मामला कोई नया नहीं है।यहां ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि पहले खनिज विभाग और आरटीओ विभाग के कुछ अधिकारी, कर्मचारी ओवरलोडिंग और अवैध खनन को संरक्षण देते हैं। बाद में लगाम कसने की कोशिश होती है। तब ऐसी घटनाएं हो जाती हैं।

Back to top button