महिला सिपाही ने पति और अन्य ससुरालियों पर दर्ज कराई एफआईआर
महिला सिपाही ने पति और अन्य ससुरालियों पर दर्ज कराई एफआईआर
बांदा। यहां की एक महिला कांस्टेबल ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीडन, मारपीट,और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश से थाना कोतवाली पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर उसके पति और अन्य आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी है।
पीडित महिला कांस्टेबल इस समय बांदा मे न्यायालय की सुरच्छा मे तैनात है। उसका आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते हैं। न मिलने पर मारपीट करते हैं। कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान उसके पति ने कोर्ट परिसर मे मारपीट की। पति फोन पर जान से मारने की धमकी देता है। उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी के ढाई साल पूरे हो गए हैं। एक बेटी भी है। ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करते आ रहे हैं।पति और अन्य ससुरालवाले फोन पर गंदे गंदे मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी देते हैं।
पीडिता ने एसपी को बताया कि बीते 15 जून को वह कोर्ट की सुरक्षा डयूटी पर तैनात थी। उसी दौरान पति मारपीट करने लगा। उसने बांदा एसपी अभिनंदन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूरा मामला सुनने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना पुलिस ने मामले मे दहेज उत्पीडन,मारपीट, जान से मारने की धमकी,समेत कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।