Basti News:एसीएमओ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में डॉ. विमल द्विवेदी करेंगे अल्ट्रासाउंड

Basti News:एसीएमओ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में डॉ. विमल द्विवेदी करेंगे अल्ट्रासाउंड

उप्र बस्ती जिले के एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता को अब जिला अस्पताल में मरीजों का अल्ट्रासाउंड भी करेंगे। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीजी हेल्थ के आदेश में यह कहा गया था कि यदि जिले में किसी पद पर तैनात सीएमओ, एसआईसी, एसीएमओ, सीएमएस हैं और उनके पास रेडियोलॉजिस्ट की विशेष विशेषज्ञता की डिग्री है तो उन्हें अल्ट्रासाउंड कार्य में लगाया जाए।
आदेश के क्रम में सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने जिला अस्पताल में रोजाना दिन में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक डॉ. एके गुप्ता एसीएमओ अल्ट्रासाउंड कार्य करेंगे। वहीं दूसरी ओर जिला महिला अस्पताल में ट्रेनिंग के बाद रेडियोलॉजिस्ट पद पर तैनात रहे डॉ. विमल द्विवेदी को दो माह पूर्व अयोध्या स्थानांतरित कर दिया था।

Back to top button