पडोसी किशोर को भगाकर यौन शोषण करने वाली महिला प्रयागराज में गिरफ्तार
चित्रकूट पुलिस ने प्रयागराज से किया बरामद
यूपी के चित्रकूट जिले में एक गांव की 32 वर्षीय महिला पडोस के नाबालिग लड़के को बहलाकर अपने साथ भगा ले गयी। चित्रकूट से प्रयागराज ले जाकर उससे जबरन यौन सम्बंध बनाये। पुलिस ने बच्चे की मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक वांछित अभियुक्त निर्मला पत्नी शिवपूजन निवासी रगौली थाना राजापुर को रविवार की शाम गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को कडी पूछतांछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अपहृत लड़के की मां ने पुलिस और न्यायालय मे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाली 32 वर्षीय महिला निर्मला उसके 16 वर्षीय नाबालिक लड़के को बहलाफुसला कर भगा ले गयी है। इस सूचना पर रविवार को बालक को प्रयागराज जिले से बरामद किया गया। बालक के दस्तावेज देखे गये तो बालक की उम्र 17 वर्ष पाये जाने पर भारतीय दंड विधान की धारा 363 और पास्को एक्ट 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालक ने अपने बयानों में बताया कि महिला ने उसे सम्मोहित करके उसके साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया है।