धान के खेत से मिला कंकाल, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम को
धान के खेत से मिला कंकाल, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम को
कंकाल के पैरो के हिस्से में काले रंग की सलवार पडी होने से महिला का कंकाल होने की संभावना, पुलिस जांच मे जुटी
गोण्डा।तालाब के बगल स्थित धान के खेत में पडेकंकाल को देखने उमडी ग्रामीणो की भीड सूचना पर पहुंची पुलिस संदिग्ध पडे कंकाल के सम्बन्ध मे लोगो से पूछताछ की है मिला कंकाल महिला का प्रतीत हो रहा है काले रंग का सलवार पहन रखा है पुलिस जांच में जुटी है।
बताते चले की खोडारे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनजोत के मजरा पठानडीह गांव के बगल स्थित तालाब के बगल गन्ने के खेत से सटे धान के खेत में
शुक्रवार सुबह के लगभग साढे आठ बजे संदिग्ध अवस्था मे पडे एक अज्ञात कंकाल ग्रामीणो को दिखायी पडने पर इसकी सूचना गांव के प्रधान मैराज अंसारी को दी प्रधान ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी खोडारे सर्वजीत गुप्ता ने शव को खेत से बाहर निकलवा कर इस सम्बंध मे आस पास के लोगो से जानकारी करने की कोशिश की लेकिन कंकाल के सम्बन्ध मे कुछ जानकारी न होने पर उसे कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्रामीण की माने तो तालाब से लेकर खेतो मे बहुत पानी भरा हुआ है उक्त कंकाल बीस पचीस दिन पुराना लग रहा है जिससे वह कंकाल मे बदल गया। पैरो के हिस्से में काले रंग के सलवार पडे हुए है।आशंका है की अधिक पानी भरे होने से शव बह की भी आ सकता है।
थाना प्रभारी सर्वजीत गुप्ता ने बताया है एक खेत मे नरकंकाल पडे होने की सूचना पर आज सुबह पहुंच उसे खेत से बाहर निकलवा कर पहचान कराने की कोशिश करने के उपरांत पहिचान न होने पर पोस्टमार्टम भेज इस सम्बंध मे जांच की जा रही है।