अयोध्या में रोज शाम को इस झूले में झूलते हैं रामलला, कब तक झूलेंगे जानना नहीं चाहेंगे

अयोध्या में रोज शाम को इस झूले में झूलते हैं रामलला, कब तक झूलेंगे जानना नहीं चाहेंगे

अयोध्या राम मंदिर में इन दिनों धार्मिक आयोजन चल रहे हैं, जिसमें मंडल उत्सव जो मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की अगले दिन से शुरू हुआ और 10 मार्च तक चलेगा। रामलला की चांदी की मूर्ति को शाम चार बजे पालकी में बिठा मंदिर की परिक्रमा करवाई जा रही है, श्री राम शाम को झूले में झूलते हैं।

परिक्रमा के बाद प्रांगण में मंच पर विराजमान करने के साथ दो घंटे तक वहां मंत्रोच्चार व धार्मिक गतिविधियां चलती हैं। यह कार्यक्रम विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामी पेजावर मठ और राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के निर्देशन में हो रहा है जिसमें प्रभु राम की पूजा अर्चना के लिए झूले की आवश्यकता थी। उडुपी के पूर्व विधायक रघुपति भट्ट की गुरुजी से बात हुई, देशभर से अलग-अलग झूला बनाने वाली कंपनियों के झूले देखे गए. सौभाग्य से जो झूला पसंद किया वह जोधपुर स्थित रॉयल अम्बिएंस की वेबसाइट से था और उन्हें अर्जेंट में झूला चाहिए था. तब फैक्ट्री के सभी लोगों को 2 से 3 दिन के लिए फैक्ट्री के बाकी सारे काम छोड़ कर झूले की बेहतरीन पॉलिश, फिनिश, कुशनिंग और पैकिंग के काम में लगा दिया गया। फिर झूले को अयोध्या के लिए रवाना किया. हैंडीक्राफ्ट के लिहाज से बात करें तो जोधपुर एक्सपोर्ट के लिहाज से विश्व में अपनी पहचान रखता है. इसलिए अयोध्या में जब भगवान श्रीराम के लिए झूला बनाया जाना था तो इसमें बेहतर कारीगरी और उच्च क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर का इसके लिए चयन किया गया।

Back to top button