बदले मौसम से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड का अहसास

सिलीगुड़ी: चक्रवाती तूफान और नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम की रंगत पूरी तरह से बदल रही है। दार्जिलिंग और सिक्किम में जमकर बर्फबारी हो रही है। समतल क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। इस मौसम को लेकर जहां पर्यटकों को आनंद आ रहा है वही किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पश्चिम बंगाल की राजधानी समेत पूरे राज्य में अजीबोगरीब तरीके से मौसम बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से राज्य के तटीय जिलों सिलीगुड़ी, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पड़ोस के राज्य बिहार के करीब 13 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। बिहार के शेष हिस्सों में एक -दो जगह पर छिटपुट बारिश की आशंका है. आइएमडी के पुर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण बिहार, मध्य और उत्तर-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर,बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि नौ दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। हालांकि बंगाल में बहुत अधिक बारिश नहीं होगी जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं है। इधर चक्रवात और बारिश के बावजूद राज्य में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से ठंड पड़ने के बजाय घट रही है। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान बढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। फिलहाल शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।अगले 24 घंटे में इन जगहों पर बारिश की आशंका: मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है। वहीं, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का अलर्ट है।वहीं, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज, 7 दिसंबर को बारिश की आशंका जताई है। बारिश के बाद इन राज्यों के न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मिचौंग: पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के ऊपर बना गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग अब पूर्वोत्तर तेलंगाना,दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण आंतरिक ओडिशा के निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान इस तूफान के असर के कारण संबंधित राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। यसवाराओपेटा (तेलंगाना) में सबसे अधिक 34 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पलावंचा (तेलंगाना) में 25 सेमी, भीमाडोल (तटीय आंध्र प्रदेश) में 24 सेमी, पोट्टांगी (ओडिशा) में 11 सेमी बारिश हुई है। इन राज्यों में अगले एक दो-दिन अभी हल्की मध्यम बारिश की आशंका है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button