रुधौली चेयरमैन धीरसेन निषाद की जमानत पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
रुधौली चेयरमैन धीरसेन निषाद की जमानत पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
उप्र बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत के चेयरमैन धीरसेन निषाद यौन शोषण के मामले में जेल भेजे गए है। उनका जमानत मिलने की संभावना बढ़ गई है। आरोपी की जमानत अर्जी पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायालय ने सुनवाई पूरी कर आदेश सुरक्षित कर लिया है। इस पर फैसला आ जाएगा। इससे पहले 10 अक्तूबर को विशेष न्यायालय एससीएसटी अविनाश मिश्र की अदालत में जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी।विशेष लोक अभियोजक हयात मोहम्मद ने घटनाक्रम के बारे में न्यायालय को बताया था कि 27 अगस्त को रुधौली थाना क्षेत्र की एक महिला ने धीरसेन निषाद पर नगर पंचायत में नौकरी देने के लालच में यौन शोषण, दुष्कर्म व जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थनापत्र दिया। एसपी के आदेश पर रुधौली पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद पीड़िता के डॉक्टरी परीक्षण के साथ अन्य प्रक्रिया पूरा करने के बाद आरोपी चेयरमैन की 31 अगस्त को गिरफ्तारी कर एक सितंबर को जेल भिजवा दिया था।