Basti News: जलजीवन मिशन परियोजना कागज में पूरी, धरातल पर अधूरी

Basti News: जलजीवन मिशन परियोजना कागज में पूरी, धरातल पर अधूरी

उप्र, बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के सरैंया बक्सी में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का हो रहा निर्माण कार्य कागज में तो पूरा हो गया है लेकिन धरातल पर अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। कागज में निर्माण पूर्ण हुए आठ महीने से ज्यादा हो गया है। अभी टंकी का निर्माण नही हुआ है। वहीं सुरक्षा के लिए बनी बाउंड्री की दिवाल में दरार आने लगी है। दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के सरैंया बक्सी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर शुद्ध पेयजल योजना के तहत पानी पहुंचाना था। जिसके लिए जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं प्रदेश का ग्रामीण जलापूर्ति विभाग पेयजल योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। कार्यदाई संस्था मेधा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्टक्चर कार्य करवा रही है। जिसके पूर्ण होने की अवधि 14 मार्च ही थी।
कार्य पूर्ण होने की अवधि आठ महीने बाद तक भी अभी तक टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। जबकि परिसर के बाउंड्री वॉल का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन वह भी टूटने लगा है। जगह-जगह दरार पड़ने लगी है। परियोजना की कुल लागत 189.72 लाख है। सरैंया बक्सी में यह परियोजना पूरी तरह से ध्वस्त होती नजर आ रही है। सरकार की यह योजना पूरी तरह से फेल है लेकिन जिम्मेदार इस पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जल जीवन मिशन के जेई ने बताया कि पूर्ण करने की अवधि बीत गई है। जल्द ही कार्य पूरा करवाया जाएगा।

Back to top button