सीएमओ की जांच में गैरहाजिर मिले एमओआईसी समेत आठ कर्मी रोका वेतन
सीएमओ की जांच में गैरहाजिर मिले एमओआईसी समेत आठ कर्मी रोका वेतन
10 बजे सीएमओ पीएचसी बभनान पहुंचे। सीएमओ को देख कर्मियों में खलबली मच गई। उपस्थिति पंजिका की जांच में फार्मासिस्ट विवेक सिंह अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने वेतन रोक दिया। ओपीडी के रजिस्टर में 10 बजे तक चार मरीज का नाम दर्ज था। मरीजों की संख्या कम होने पर कड़ी नाराजगी जताई। ओपीडी व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी। प्रसव दर कम होने पर संबंधित को फटकार लगाई। सीएमओ 10.30 बजे सीएचसी गौर पहुंचे। एमओआईसी डॉ. जेपी कुशवाहा, डॉ. पंकज शुक्ला, स्टाफ नर्स दीपिका वर्मा, वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार बरनवाल, ऑपरेटर बृजेश मिश्र, डाटा इंट्री ऑपरेटर महेश श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने सभी का एक दिन का वेतन बाधित किया। फार्मासिस्ट सुरेश कुमार का भी वेतन रोका। साथ ईटीसी स्टाफ को निर्देश दिया कि मरीजों की संख्या बढ़ाएं अन्यथा वेतन रोक दिया जाएगा।
पीएचसी हरदी के निरीक्षण में फार्मासिस्ट धर्मेंद्र कुमार 25 अगस्त से लगातार अनुपस्थित पाए गए। वेतन रोक दिया है।