दुबौलिया पुलिस पर मनमानी पर धरने पर बैठे ग्रामीण
दुबौलिया पुलिस पर मनमानी पर धरने पर बैठे ग्रामीण

बतादे कि 15 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे रानीपुर दुर्वासा गांव निवासी रामकेस चौधरी अपनी सब्जी की दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे। अभी वह खुशहालगंज पंचायत के पास पहुंचे ही थे कि तभी तीन लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। दूसरे दिन पीड़ित रामकेश चौधरी ने एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 17 अक्तूबर को पीड़ित का लड़का दुबौलिया थाने पर प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी तिवारी से बात करते समय विडियो रिकार्डिंग करने लगा। आरोप है कि यह देख कुछ पुलिस कर्मियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और थाने के पीछे ले जाकर पिटाई कर दी। इसी बात से नाराज़ होकर रानीपुर दुर्वासा गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश पांडेय, सुनील सिंह, लल्लू सिंह, सत्यदेव सिंह, अवधेश सिंह, हरिओम पांडेय सहित चार दर्जन से अधिक ग्रामीण थाना परिसर में ही शुक्रवार की सुबह दस बजे से भूख हड़ताल पर बैठ गए। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल को मेडिकल जांच के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी तिवारी ने कहा कि पीड़ित ने तहरीर दी थी। जांच-पड़ताल के बाद केस दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन खुद न आकर अपने बेटों को भेज दिया, जिसने थाने पर आकर पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार किया। तहरीर के आधार पर पीड़ित पक्ष का केस दर्ज कर लिया गया है।