दुनिया भर के देशों में हिन्दू मंदिरों का कायाकल्प कर रही है हमारी सरकार- एस जयशंकर
विदेश मंत्री बोले, फ्रांस और बहरीन में बन रहा है भव्य मंदिर, आबूधाबी का मंदिर इस साल हो जायेगा पूरा
वाराणसी :- जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने चार दिवसीय दौरे पर काशी आए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बताया कि हमारी सरकार विदेशों में भी हिंदू मंदिरों का कायाकल्प कर रही है। आबूधाबी में बन रहा मंदिर इस साल के अंत में पूरा हो जाएगा।
काशी विद्यापीठ में प्रबुद्ध सम्मेलन से पहले काशी के विशिष्ट जनों से अनौपचारिक बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा, बहरीन और फ्रांस में मंदिर निर्माण की अनुमति मिल गई है। न्यूयार्क में भी मंदिर निर्माण के प्रयास जारी हैं। हमारा प्रयास यह भी है कि विदेशो में स्थित पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाए। विदेश मंत्रालय में सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एक विभाग की स्थापना की गई है। कंबोडिया, वियतनाम सहित कई देशों में भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। नेपाल, चीन और पाकिस्तान की सीमा पर स्थाई बाउंड्री वॉल बनाने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल से हमारा रिश्ता रोटी बेटी का है। भारत के मित्र देश में शुमार नेपाल में हमारी खुली सीमाएं हैं। सीमा सील करने या किसी तरह की दीवार से दुनिया में गलत राजनीतिक संदेश जाता है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास मंत्रियों की बैठक के लिए काशी को चुना है। ताकि दुनिया में काशी की सांस्कृतिक विरासत का संदेश पहुंचे। जी 20 के साथ ही शंघाई को आपरेशन का कार्यक्रम चल रहा है। विकास मंत्रियों की बैठक के बाद जी 20 का सांस्कृतिक सम्मेलन भी काशी में होगा।
विशिष्ट जनों के साथ अनौपचारिक बात चीत में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी सुभाष यदुवंश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वय रविन्द्र जायसवाल,डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” विदेश संपर्क विभाग के राष्ट्रीय संयोजक विजय चौथाईवाला,प्रदेश संयोजक मनोज शाह, एमएलसी अशोक धवन, हंसराज विश्वकर्मा,विधायक डॉ अवधेश सिंह, महापौर अशोक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,नवरतन राठी,नवीन कपूर,मधुकर चित्रांश,आर.के.चौधरी,पद्धमश्री रजनीकांत,संतोष अग्रवाल,डॉ रूबी शाह,राजीव अग्रवाल,आदित्य गुप्ता,राहुल मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।