राजन महिला डिग्री कॉलेज में नए छात्र-छात्राओं के स्वागत में आयोजित हुआ कार्यक्रम
राजन महिला डिग्री कॉलेज में नए छात्र-छात्राओं के स्वागत में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उप्र बस्ती जिले के शहर में स्थित पं राजन महिला डिग्री कॉलेज में बीएड प्रशिक्षुुुओं ने नए प्रवेश छात्र-छात्राओं के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया। सोमवार को विद्यालय सभागार में मंच सजाया और एक से बढ़कर एक नृत्य गीत व संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम देर शाम तक चला। इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सजीव पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्वागत गीत, कल हो न हो की प्रस्तुति गरिमा व अंजली सिंह ने दी। इसके बाद एकल नृत्य का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें सिद्धी गौतम, श्रेया पांडेय, स्तुति, दीपा वर्मा, कीर्ति अग्रवाल, आरोही ने नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। ग्रुप नृत्य सिद्धी, दीपा व आरोही ने प्रस्तुत किया, जबकि ज्योति ने कविता के माध्यम से अपनी कला दिखाई। अमिशा पटेल ने भाषण के माध्यम से नए प्रवेशार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान श्रीवास्तव व शिवांगी ने किया।
इस मौके पर राम स्वरूप यादव,जितेंद्र कुमार, अनादि पांडेय, राजेंद्र गौड़, जूही पाल, रागिनी, मीनाक्षी, प्रिंसी शुक्ला, गुलफशा आदि मौजूद रहे।