प्रधानाचार्य की विदाई होने पर फूट फूटकर रोए बच्चे
प्रधानाचार्य की विदाई होने पर फूट फूटकर रोए बच्चे
जिले के परसुरामपुर ब्लॉक स्थित अटल आवासीय विद्यालय बसेवा राय में पिछले वर्ष ही शिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ था। पहले सत्र में 80 बच्चों का नामांकन हुआ। प्रधानाचार्य के पद पर नवोदय विद्यालय भोपाल के रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर घनश्याम कुमार का चयन बतौर प्रधानाचार्य पद हुआ। अपने कार्य व्यवहार से छात्र-छात्राओं के दिल में बस गए। घनश्याम कुमार बच्चों की शिक्षा के साथ ही उनके खाने-पीने और आवास आदि की व्यक्तिगत तौर पर चिंता करते थे। एक वर्ष की संविदा समाप्त होने पर शुक्रवार को वह कार्यमुक्त हो गए। उन्होंने अपना कार्यभार शिक्षक एके पांडेय को सौंप दिया है। मंगलवार को वह अपने गृह जनपद के लिए रवाना होंगे। प्रधानाचार्य की विदाई की सूचना पर विद्यालय के बच्चे फफककर रोने लगे। उन्होंने भोजन करने से भी मना कर दिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को काफी-समझाया और उनके साथ बैठकर भोजन किया। इसके बाद बच्चे शांत हुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।