यूपी रेरा ने 131 बिल्डर प्रॉजेक्टों को रेड लिस्ट में डाला, इनमें फ्लैट लेने वाले हो सकते हैं धोखे के शिकार
लखनऊ।
यूपी रेरा ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित 131 प्रॉजेक्टों को रेड लिस्ट में डाल दिया है। इनमें सबसे ज्यादा प्रॉजेक्ट एनसीआर से हैं। रेरा के अनुसार इन प्रॉजेक्टों से संबंधित बिल्डरों ने रेरा में आधे अधूरे दस्तावेज जमा कर रखे हैं। बार-बार मांगे जाने के बाद भी बिल्डर इनसे संबंधित दस्तावेज नहीं उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके चलते इन प्रॉजेक्टों में फ्लैट लेने पर खरीदारों के साथ धोखा हो सकता है। बायर्स जांच पड़ताल के बाद ही इन प्रॉजेक्टों में फ्लैट लेने का रिस्क लें।
बता दें कि करीब सप्ताह भर पहले रेरा ने यह सूचना जारी की थी कि एेसे प्रॉजेक्टों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिन्हें रेड लिस्ट में डाला जाएगा। सोमवार को यह 131 प्रॉजेक्टों की लिस्ट रेरा ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रॉजेक्ट का नक्शा और प्रॉजेक्ट से संबंधित जमीन के दस्तावेज बिल्डर रेरा में स्पष्ट रूप से जमा नहीं कर रहे हैं। इसी के चलते इस लिस्ट को सार्वजनिक किया गया है। ताकि घर खरीदने से पहले इस लिस्ट को खरीदार देख लें।
–