मुर्गे की लालच में तेंदुएं के पिंजरे में फंस गया आदमी
यूपी के बुलन्दशहर जिले में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाएगा पिंजरे में किसान कैद हो गया वन विभाग की टीम ने पिंजरे में मुर्गा छोड़ दिया था मुर्गा पकड़ने के लालच में किसान के बंद होने पर वन विभाग की टीम ने पिंजरे से बाहर निकाला।